Lenovo Launch New 5G Tablet:लेनेवो कंपनी का नया टैबलेट जी लॉन्च किया गया है यह टैबलेट बहुत ही पावरफुल है। इस टैबलेट के जरिए आप बहुत से मल्टीप्ल काम कर सकते हैं। वैसे आपको बता दे कि Lenovo Launches New 5G Tablet के फीचर अपने आप में बहुत मस्त है। दमदार पावरफुल Lenovo टैबलेट लॉन्च करके यूजर्स को बहुत बड़ा तोहफा दिया है।
5G मस्त लेवल का टेबलेट
आपको बता दे कि इसकी बैटरी भी बहुतखास है। बड़े दिलवाला यहां टैबलेट 10.61 इंच का है। इसमें एलसीडी डिस्पले दिया गया है। रिजर्वेशन भी शानदार 200 * 1200 पिक्सल का है। 4GB प्लस 128 जीबी प्लस और 6GB प्लस 128GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। 5G टेक्नोलॉजी पर चलने वाले इस टैबलेट की बात ही निराली है।
Lenovo का नया लांच 5G टेबलेट की दूसरी खास बातें
जानकारी के मुताबिक या टैबलेट बहुत ही खास है और इसकी डिमांड लगातार बढ़ने वाली है। कैमरा क्वालिटी भी इसमें शानदार मिल रही है। डिवाइसेज के मास्टर सुमित सहगल ने अपने एक वक्तव्य कहा है कि अल्ट्रा पोर्टेबल टैबलेट डिजाइन घुमक्कड़ और नेचर प्रेमियों के लिए बनाया गया है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां मोबाइल की तरह बेहतरीन कैमरा भी इसमें दिया गया है। स्मार्ट फीचर से लैस यह टैबलेट वास्तव में यूजर को एक नया आनंद देने वाला है। 5gb कनेक्टिविटी के साथ हाई स्पीड वाला यह टैबलेट शानदार है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 7700 Mah की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही क्लाउड टेक्नोलॉजी के जरिए हल्के वीडियो गेम भी इस पर खेलसकते हैं।
इस टैबलेट की भजन की बात करें तो या 490 ग्राम का है। बैटरी की खासियत यह है कि आप टैबलेट को एक बार चार्ज करके 12 घंटे तक वीडियो लगातार देख सकते हैं इतना शक्तिशाली बैटरी इसमें दिया गया है।
दूसरी सबसे बड़ी खासियत इस टाइप में इमर्सिव रीडिंग मोड है जिससे कि आप डिजिटल लाइब्रेरी का आनंद ले सकते पढ़ते समय रंग और मोनोग्राम मोड भी आसानी से स्विच करने वाला बढ़िया बनाया गया है।
इस तब का डिजाइन भी बहुत ही बेहतरीन रखा गया है जिससे की यूजर को खूब पसंद आ रहा है। यह टैबलेट बजट रेंज में प्रस्तुत किया जा रहा है।